cm-relief-fund

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोङ रूपए की राशि देने पर शांतिकुंज के डॉ. प्रणव पांड्या का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से कोरोना वायरस के खिलाफ लङाई में हम अवश्य जीतेंगे। कोरोना के इस कठिन दौर में गायत्री पीठ शांतिकुंज के प्रमुख प्रणव पंड्या जी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹01 करोड़ की धनराशि दिए जाने पर मैं उनका ह्रदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूँ साथ ही उन सभी गैर सरकारी संस्थाओं, समाजसेवी संगठनों और व्यक्तियों का भी मैं धन्यवाद प्रकट करता हूँ जिन्होंने इस कठिन समय में अपना-अपना सहयोग प्रदान किया। मिलकर ही हम कोरोना को हरा पाएँगे।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आवाहनं किया कि कोरोना की महामारी से निपटने के लिए आप सभी का सहयोग चाहिए। आपका दिया एक-एक पैसा किसी की जिंदगी बचाने के काम आ सकता है, किसी जरूरतमंद के काम आ सकता है। इच्छुक व्यक्ति निम्न अकाउंट में दान दे सकते हैं।