देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में किये गए लॉकडाउन पर तबलीगी जमातियों द्वारा की गई गैर जिम्मेदाराना हरकत से पानी फिरता नजर आ रहा है। तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों की वजह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को उत्तराखंड में 6 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। ये सभी लोग तबलीगी जमात से जुड़े बताए जा रहे हैं। इसमें पांच देहरादून से हैं। जबकि एक मरीज बाजपुर से है। सभी लोग दिल्ली व अन्य शहरों से जमात में शामिल होकर उत्तराखंड लौटे थे। सभी जमातियों को पूरी एहितयात के साथ आइसोलेशन में रखा गया है। राज्य में बीते चौबीस घंटों में 9 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद अब उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या 16 पहुंच गई हैं। हालांकि, इनमें से दो स्वस्थ होकर अस्पताल से छुटटी पा चुके हैं। इससे पहले गुरुवार को तीन जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ये तीनों मामले तीनों मामले ऊधमसिंहनगर के हैं।
शुक्रवार को 98 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं, जिसमें 6 संदिग्धों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें पांच संक्रमित देहरादून और एक ऊधमसिंहनगर के बाजपुर का बताया जा रहा है। देहरादून के सभी संक्रमित तब्लीगी जमाती हैं। राज्यभर से 144 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। अभी 138 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।