corona-positive-case-in-noida

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को नोएडा में कोरोना वायरस के 8 नए मामले सामने आए हैं। इस के साथ ही अब गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 58 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को नोएडा सेक्टर-5 की झुग्गी-झोपड़ी एरिया (जेजे कॉलोनी) से 4 कोरोना के मामले सामने आये। पूरे क्षेत्र को सील कर सेनिटाइजेशन कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार सुबह पहली बुलेटिन जारी कि जिसमें कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आने की बात कहते हुए जिले में कोरोना के कुल पीड़ितों की संख्या 55 बताई थी। जिनमे से 4 मामले नोएडा सेक्टर-5 की झुग्गी-झोपड़ी एरिया (जेजे कॉलोनी) से तथा एक मामला सेक्टर-135 स्थित वाजिदपुर से है। यह व्यक्ति सीज फायर कम्पनी का कर्मचारी बताया जा रहा है। वहीँ स्वास्थ्य विभाग की ओर से शाम को जारी नई बुलेटिन में तीन नए मामलों की जानकारी दी गई है। बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को कुल 8 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना पीड़ित मरीजों की कुल संख्या 58 हो गई है। हालांकि बुलेटिन में यह नहीं बताया गया कि बाकी के तीन नए मामले कहां के हैं।