corona-update-uttarakhand

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। आज रविवार को कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए हैं। आज सुबह नैनीताल के कालाढूंगी निवासी एक युवक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जबकि शाम को आई रिपोर्ट के अनुसार तीन और संक्रमित मामले सामने आए हैं। ये चारों मरीज जमाती बताये जा रहे हैं। इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 26 पहुँच गई है। हालांकि इनमें चार लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से ठीक होकर घर जा चुके हैं। इससे पहले शनिवार को भी उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 6 मामले सामने आये थे।

वहीँ देशभर में अब तक कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3577 हो गई है। जिनमें से 212 लोग ठीक हुए हैं जबकि 83 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में देश में 505 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।