शनिवार को स्टार प्लस के सिंगिंग शो ‘दिल है हिन्दुस्तानी सीजन-2’ के मंच पर बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह के साथ उत्तराखण्ड के उभरते हुए प्रतिभावान सिंगर संकल्प खेतवाल प्रोजेक्ट और मनुराज राजपुत ने मीका सिंह के सुपर हिट सॉंग “लगे 440 वोल्ट छूने से तेरे” के साथ अपने पापा के मशहूर गढ़वाली गीत “तेरू बकी बात रूप कमयूं चा, त्वे मा सैरु गढ़वाल समयुं चा..” के साथ रिमिक्स कर स्टार प्लस के मंच पर 440 वोल्ट का करंट लगा दिया। एक बार फिर संकल्प खेतवाल प्रोजेक्ट और मनुराज राजपुत ने अपने अंदाज से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया है।
यह भी पढ़ें:
उत्तराखण्ड के राइजिंग स्टार संकल्प खेतवाल का मेगा सिंगिंग शो मे जलवा