2 soldiers of Uttarakhand, including Amit Anthwal of Pauri, martyred in encounter

देहरादून: एक तरफ भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जंग लड़ रही है। वहीँ दूसरी तरफ इस वैश्विक आपदा में भी पाकिस्तान के आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पाकिस्तान परस्त आतंकवादी जम्मू-कश्मीर सीमा पर लगातार अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दे रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार तड़के जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ कर आए एक आतंकवादी समूह और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। रविवार तड़के पांच पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षाबलों ने 15 घंटे से अधिक चली मुठभेड़ में मार गिराया। इस दौरान सूबेदार सहित पांच सैन्यकर्मी भी शहीद हो गए। शहीद जवानों में से दो-दो उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से और एक जवान राजस्थान से है। इसमें उत्‍तराखंड के दो जवान देवेंद्र सिंह (रुद्रप्रयाग) और अमित कुमार अंथवाल (पौड़ी गढ़वाल) भी शहीद हुए। शहीद अमित कुमार अंथवाल मूलरूप से पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत अणेथ के कोला गाँव के रहने वाले थे। अमित के पिताजी का नाम नागेन्द्र अंथवाल एवं माता जी का नाम भगवती देवी है। अमित दो बहिनों का इकलौता भाई था। जानकारी के मुताबिक अमित की सगाई हो रखी थी और आगामी अक्टूबर महीने में शादी होनी थी।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए उत्तराखंड के दो वीर जवान देवेंद्र सिंह (रुद्रप्रयाग) और अमित कुमार (पौड़ी गढ़वाल) की शहादत को  नमन करते हुए  ईश्वर से शहीदों की आत्मा की शांति व परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की है। उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों के परिजनों के साथ हर समय खड़ी है।