देहरादून: देशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच आज उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर है। आज प्रदेश में एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। आज (मंगलवार) को आई सभी 126 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव निकली हैं। प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 31 है। अब तक इस बीमारी से पीड़ित पांच ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीँ अब तक देश में कोरोना के मरीजो की संख्या 4,789 हो गई है। जबकि कोरोना वायरस के चलते 124 लोगों की मौत हुई है।