ग्रेटर नोएडा: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन/ प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर लगातर प्रयास जारी हैं। कही से भी किसी कोरोना संदिग्ध की सूचना मिलने पर उसे तत्काल प्रभाव से क्वारंटाइन किया जा रहा है, जिससे कि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके। इसीक्रम में को शुक्रवार रात ग्रेटर नोएडा के अल्फा-2 सेक्टर से एक परिवार के 5 सदस्यों को चिन्हित कर क्वारंटाइन किया गया है। एक ही परिवार के इन सदस्यों को गलगोटिया कालेज हॉस्टल में बने केंद्र में क्वारंटीन किया गया है। बताया जाता है कि सिल्वर सिटी निवासी कोरोना पॉजिटिव छात्रा के संपर्क में परिवार का एक सदस्य आया था।
स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम ने सेक्टर अल्फा-2 के जी ब्लॉक में शुक्रवार देर शाम परिवार के पांच लोगों को संक्रमित मरीज के संपर्क में आने की सूचना दी। ग्रेटर नोएडा की सिल्वर सिटी सोसायटी निवासी कोरोना पॉजिटिव 17 वर्षीय छात्रा के संपर्क में इस परिवार का एक सदस्य आया था। बताते हैं कि कक्षा 12 की छात्रा ने जिन केंद्र पर परीक्षा दी थी। उसी केंद्र में दूसरे स्कूल के सेक्टर अल्फा-2 निवासी 12वीं के छात्र का भी सेंटर पड़ा था। शुक्रवार को छात्र समेत उसके परिवार के पांच सदस्यों को गलगोटिया कालेज हॉस्टल में बने क्वारंटीन केंद्र ले जाया गया। दूसरी ओर परिवार के सदस्यों की शिकायत है कि शनिवार शाम तक उनके सैंपल नहीं लिये गये हैं।