thalisain-police

पौड़ी गढ़वाल: वर्तमान में कोरोना वाय़रस संक्रमण (COVID-19) पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी फैल चुका है, जिस कारण भारत सरकार व उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य को लॉक डाउन किया गया है। जिसमें आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं को बन्द करने के आदेश पारित किए गये हैं, जिसके क्रम में थानाध्यक्ष थलीसैण संतोष पैथवाल, कांस्टेबल टीकम सिंह एवं कांस्टेबल राकेश चौहान द्वारा मानवता का धर्म निभाते हुए थाना क्षेत्रान्तर्गत गाँव के गरीब असहाय वृद्ध व्यक्ति जिनका कोई आश्रित नही है, जो बाजार आने-जाने में सक्षम नही है, उनकी सहायता के लिए पुलिस टीम द्वारा घर-घर जाकर खाद्य सामग्री (आटा, चावल, सब्जी, तेल, मसाले, चायपत्ती, चीनी) के पैकेट बनाकर दिए गये। जिस पर बुजुर्गो द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त धन्यवाद किया गया। इस क्रम में अब तक थाना क्षेत्र के गांव नैनी, मसोटी, जल्लु, बांगर, संयोसी, जिंवई,  जखोला, धारा मासों में पुलिस टीम द्वारा ऐसे बुजुर्गों को राशन सामग्री वितरित की गयी है। थाना पुलिस टीम आगे भी यह कार्य जारी रखेगी। पुलिस के इस नेक कार्य की स्थानीय जनता व जन प्रतिनिधियों द्वारा भी सराहना गयी।

जगमोहन डांगी