food-distribution

ग्रेटर नोएडा : कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दिए जाने से दिहाड़ी मजदूरों और निराश्रित लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। लॉकडाउन में फंसे  जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रशासन ने राहत सामग्री वितरण का काम तेज दिया गया है। साथ ही समाजसेवी संस्थाएं भी नये जोश के साथ जनसेवा में जुट गयी हैं। इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। इंडिया एक्सपो मार्ट ने सीएसआर पहल के तहत गौतमबुद्ध सोसायटी फॉर सोशल वेलफेयर के माध्यम से भोजन के पैकेट बांटे। जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए भोजन के पैकेट बांटने में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से हाथ मिलाया है। सोसायटी द्वारा तुगलपुर, मुबारकपुर व तिलपता गांव में भोजन वितरित किया जा रहा है। इंडिया एक्सपो मार्ट के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि जिले में अलग- अलग स्थानों पर निर्धारित मापदंडों के अनुसार खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। इसके अलावा सोसायटी ने मेडिकल और सपोर्ट स्टॉफ को बांटने के लिए 20 हजार मास्क भी जिला चिकित्सा कार्यालय को मुहैया कराए हैं। गौतमबुद्ध सोसायटी फॉर सोशल वेलफेयर सामाजिक रूप से वंचित लोगों को शिक्षा, भोजन,सफाई एवं महिला सशक्तिकरण के कायरे के लिए प्रतिबद्ध है।