नई दिल्ली : लॉकडाउन के बाद भी देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। हर रोज करीब डेढ़ हजार लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब तक देशभर में करीब 20 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीँ राजधानी दिल्ली में में अबतक 2156 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि यहाँ 47 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। राजधानी दिल्ली से एक और भयभीत कर देने वाली खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के आजादपुर स्थित एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी (आजादपुर मंडी) में एक व्यापारी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। मंगलवार को जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आजादपुर मंडी के व्यापारी की कोरोना से मौत होने के बाद आसपास की दुकानों को सील कर दिया गया है। 59 वर्षीय व्यापारी कटहल का कारोबार करता था। तबीयत खराब होने के बाद उसे साकेत स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 20 अप्रैल को जांच के बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद सोमवार देर रात व्यापारी मौत हो गई। चिंता की बात यह है कि दिल्ली की आजादपुर मंडी से पूरे दिल्ली/एनसीआर में फल और सब्जी सप्लाई होती है।
हालाँकि आजादपुर मंडी को कोरोना मुक्त रखने के लिए सैनिटाइजर टनल लगाने के साथ ही ऑड इवन सहित कई योजनाओं को यहां लागू किया गया था। एक व्यापारी को सिर्फ एक ट्रक मंडी के अंदर लाने की इजाजत देने के साथ ही टोकन द्वारा एंट्री दी जा रही थी। परन्तु बावजूद इसके यहाँ कोरोना ने एक व्यापारी की जान ले ली है।
Azadpur Market reported its first COVID-19 related death y’day when a 57-yr-old seller died. Some sellers say, “The block (where his shop was) is sealed, no one is there. Sellers at that side have asked that their shops be barricaded&no one be allowed to come there unnecessarily” https://t.co/RpTJXo1tSJ
— ANI (@ANI) April 22, 2020