shikashan-sansthan

श्रीनगर गढ़वाल: लॉक डाउन के समय का पूर्ण सदुपयोग करते हुए शिक्षकों ने मिशन शिक्षण संवाद के अंतर्गत ऑनलाइन शिक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया है। जिला पौड़ी के अधिकांश शिक्षक/शिक्षिकाएं बच्चों को ऑन लाइन पढ़ा रहे हैं। राज्य संयोजक लक्ष्मण सिंह मेहता (जू.हाईस्कूल फोर्ती, लोहाघाट जिला चंपावत) की अगुवाई में छात्र-छात्राओं को व्हाट्सएप पर अध्ययन कार्य और गृह कार्य दिया जाता है। और ऑनलाइन ही छात्रों का कार्य चैक किया जाता है और विषयवस्तु से संबंधित समस्या का निराकरण भी ऑनलाइन किया जाता है। इस कार्य को रुचिकर बनाने के लिए वीडियो एवं नोट्स भी छात्रों को भेजे जाते हैं। छात्र-छात्राएं इस मिशन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। कई बच्चे आने वाले कंपीटिशन, एग्जाम की तैयारी भी ऑन लाइन कर रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान ऑन लाइन कक्षाओं से शिक्षकों को काफी मेहनत करनी पढ़ रही है। इस कार्य को सफल बनाने में जिला संयोजक रीता सेमवाल (रा. प्रा. वि नीलकंठ यमकेश्वर) जिला शिक्षण संवाद के जिला सह संयोजक सुनील गौड़, (रा.प्रा वि. मूलण्ड पौड़ी) संगीता फरासी (रा.प्रा.वि. गहड़ खिर्सू पौड़ी), मोनिका रावत (रा. प्रा. वि.,पैठाणी पौड़ी) इंदू पंवार (रा. प्रा. वि. गिरिगाउँ पौड़ी) लक्ष्मी रावत (रा. प्रा. वि. पैठाणी पौड़ी.) शकुन्तला बहुगुणा (रा.प्रा.वि. फल्दिया कोट यमकेश्वर) सुनीता बहुगुणा (रा पू. मा. वि. बिजली बड़ी यमकेश्वर) एवं नरेश उनियाल (रा. उ. प्रा. वि थैलीसैंण) लक्ष्मी (रा० प्रा० वि० बीना) आदि अध्यापक/अध्यापिकायें निरंतर अपने स्तर पर प्रयासरत हैं।