कोटद्वार: जनरल ओबीसी एसोसिएशन के मुख्य संयोजक सीताराम पोखरियाल एवं मनमोहन सिंह चौहान जिला मंत्री राजकीय शिक्षक संघ के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु लॉकडाउन के कारण आर्थिक रूप से कमजोर प्रति दिन मजदूरी करने वाले जरूरत मंदों के लिए आज लगभग 1000 (एक हजार) भोजन के पैकेट, तैयार कर कोटद्वार के विभिन्न स्थानों में प्रशासन के सहयोग से कोरोना कर्मवीरों के माध्यम से वितरित किए गये। इस संकट की घड़ी में जरूरत मंदों की सेवा में लगातार मुस्तैदी से कार्य करने वाले सीताराम पोखरियाल, सरदार नरेश, संतन सिहं रावत, डा० योगेश रुपाली, राकेश नेगी, अन्य / राजकीय शिक्षक संघ से मनमोहन चौहान, कबीन्द्र मोहन उनियाल, मुकेश रावत, संजय रावत, डब्बल सिहं रावत, रतन सिंह बिष्ट, ब्लॉक अध्यक्ष द्वारीखाल पारितोष रावत, बिजेन्द्र तोमर, राजेन्द्र भणडारी, आशीष चौहान, पंकज ध्यानी, अब्बल सिंह रावत, आशीष खरक्वाल, अखिलेश नेगी, सुरेंद्र रावत, विनोद पंत, महेश कुकरेती, अशोक रावत, जगमोहन सिंह रावत प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार, सत्येन्द्र रौतेला आदि का इस महत्वपूर्ण कार्य में विशेष योगदान रहा।




