ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संस्थागत भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। आज प्राधिकरण कार्यालय में मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 5 संस्थागत भूखंडों के आवेदकों का साक्षात्कार/परियोजना प्रस्तुतीकरण लिया गया। साक्षात्कार एवं परियोजना प्रस्तुतीकरण के दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शैलेंद्र भाटिया सहित समिति के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे। आवेदकों द्वारा पूर्व में यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में संस्थागत भूखंड हेतु आवेदन किया गया था। प्राधिकरण द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दो सफल आवेदकों M/S. Shakuntalam Welfare Trust, New Delhi को OLD AGE HOME हेतु 1950 वर्ग मीटर भूमि का आवंटन किया गया, परियोजना की कुल लागत 575 लाख होगी तथा 8 लोगों को रोजगार की प्राप्ति होगी। M/S. Shiv Shakti Automation, Noida को 2000 वर्ग मीटर भूमि का आवंटन किया गया। परियोजना की कुल लागत 2914 लाख होगी तथा इससे 103 लोगों को रोजगार का सृजन होगा। प्राधिकरण द्वारा उपरोक्त भूखंड सेक्टर 22 E में आवंटित किए गए। आवंटियों को आवंटन पत्र ऑनलाइन प्रेषित किया जाएगा।