नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संदेश में लॉकडाउन के चौथे चरण का ऐलान कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की घोषणा करते हुए बताया कि लॉकडाउन-4 पूरी तरह से नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा। इसके लिए राज्यों से जो सुझाव मिल रहे हैं उसके आधार पर आपको 18 मई से पहले इसकी विस्तृत जानकारी दे दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने देश की जनता के संयम और धैर्य की प्रशंसा करते हुए उसे इसके लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हमने ऐसा संकट ना देखा है, न ही सुना है। निश्चित तौर पर मानव जाति के लिए ये सबकुछ अकल्पनीय है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि संकट कितना भी बड़ा क्यों न हो, लेकिन रुकना और थकना नहीं है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कोरोना लंबे समय तक जीवन का हिस्सा रहने वाला है। लेकिन ऐसा नहीं है कि हमारी जिंदगी कोरोना के इर्दगिर्द ही सिमट कर रह जाए। हम मास्क पहनेंगे और दो गज की दूरी का पालन करेंगे लेकिन अपने लक्ष्यों को दूर नहीं होने देंगे और उन्हें पाने के लिए आगे बढ़ेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि नियमों का पालन करते हुए इस संकट से लड़ेंगे भी और आगे भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस महामारी में देश के 130 करोड़ लोगों ने जिस धैर्य और संयम का परिचय दिया है, निश्चित ही वह तारीफ के काबिल है। पीएम मोदी ने कोरोना बीमारी से जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
लॉकडाउन का चौथा चरण, लॉकडाउन 4,
पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा।राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, उनके आधार पर लॉकडाउन 4
से जुड़ी जानकारी भी आपको
18 मई से पहले
दी जाएगी: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) May 12, 2020
यह भी पढ़ें:



