देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले धीरे-धीरे बढ़ ही रहे हैं। बुधवार को उत्तराखंड में कोरोना के दो नए मामले सामने आये। दोपहर 2 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना सैम्पल रिपोर्ट में देहरादून निवासी 56 वर्षीय महिला में कोरोना की पुष्टि हुई थी। महिला दिल्ली से पथरी का इलाज कराकर देहरादून लौटी थी। वहीँ देर शाम 6 बजे आई सैम्पल रिपोर्ट में अल्मोड़ा जिले के रानीखेत निवासी एक 27 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक यह युवक कुछ दिन पहले ही गुरुग्राम से रानीखेत लौटा था। बतादें कि गुरुग्राम से उत्तराखंड पहुंचे व्यक्ति में कोरोना का यह दूसरा मामला है इससे पहले कल मंगलवार को भी गुरुग्राम से हल्द्वानी लौटी एक 23 वर्षीय युवती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
अभी अभी प्राप्त सूचना के मुताबिक उत्तराखंड में एक और व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया. रात 8 आई सैम्पल रिपोर्ट में नैनीताल जिले का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह शख्स महाराष्ट्र के अमरावती से नैनीताल लौटा था. इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 72 हो गई है। अभी राज्य में 24 केस एक्टिव हैं। 47 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीँ एक कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, 70 हुई संक्रमितों की संख्या