स्पेन में चल रहे COTIF कप 2018, U20 फुटबॉल टूर्नामेंट में भारतीय युवा फुटबॉल टीम ने छह बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम अर्जेंटीना को हराकर फुटबॉल जगत में हलचल मचा दी। सोमवार को स्पेन में खले गए एक मैच में भारत ने अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया। भारत की ओर से दीपक टांगरी और अनवर अली ने अपनी टीम के लये 1- 1 गोल किये। भारत के युवा फुटबॉलरों ने दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक अर्जेंटीना को मात देकर सबका दिल जीत लिया। यह जीत निश्चित रूप से हाल के दिनों में भारत के फुटबॉल इतिहास में सबसे महान क्षणों में से एक के रूप में याद की जाएगी।
भारत की ओर से पहला गोल मैच के चौथे मिनट में आया। जब दीपक टांगरी ने कॉर्नर से मिले पास पर शानदार हैडर के जरिये गेंद को गोल पोस्ट में डालकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में भारतीय टीम को उस समय तगड़ा झटका लगा जब टीम के स्टार प्लेयर अंकित जाधव को 54वें मिनट में रेफरी द्वारा रेड कार्ड दिखाया गया। उसके बाद भारतीय टीम 10 खिलाड़ियों से खेली। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने हार नहीं मानी और लगातार आक्रमण करते रहे।
जिसका परिणाम उन्हें मैच के 68वें मिनट में मिला जब अनवर अली ने फ्री किक पर बेहतरीन गोल करते हुए टीम को 2-0 की लीड दिला दी। हालांकि इसके बाद 72वें मिनट में अर्जेंटीना ने भी एक गोल कर मैच में वापसी की कोशिश की। परन्तु भारत के गोलकीपर और रक्षापंक्ति ने उनके मनसूबों पर पानी फेर दिया और अंत में भारत्तीय युवा फूटबाल टीम ने चैंपियन अर्जेंटीना पर 2-1 से शानदार जीत दर्ज की। इससे पहले रविवार को ही जॉर्डन में चल रहे WAFF फुटबॉल कप में भारत की अंडर 16 फुटबॉल टीम ने एशियाई चैंपियन इराक को धूल चटा दी।