देहरादून : लॉकडाउन के दौरान राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला देहरादून में राजकीय प्रधानाचार्य एसोसिएशन उत्तराखंड की प्रांतीय व मंडल के पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मीटिंग को गूगल डुओ से आनलाइन आयोजित किया गया। ऑनलाइन मीटिंग में लाकडाउन की अवधि में छात्र-छात्राओं को पढाई से कैसे जोड़े रखा जाय पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा मीटिंग में कोरोना संक्रमण काल में विभाग व शासन के द्वारा छात्र हित में किए जा रहे प्रयासों जैसे टीवी पर शिक्षा इत्यादि के लिए सचिव शिक्षा व निदेशक के प्रयासों को सराहा गया। बैठक में विचार किया गया कि कैसे बच्चों को अनलाइन शिक्षा को और बेहतर तरीके से दिया जा सकता है। इस पर भी चर्चा की गई कि विद्यालयों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित बनाते हुए किस तरीके से चलाया जाये।
आनलाइन मीटिंग में प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापकों के खाली पड़े पदों को भरने में हो रहे विलंब पर भी बैठक में चर्चा हुई तथा लाकडाउन से पहले दिए गए ज्ञापन पर कार्यवाही के लिए सचिव शिक्षा व निदेशक से वार्ता करने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र बिष्ट, सचिव रामबाबू विमल, संरक्षक विमला रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोचन उपाध्याय, उपाध्यक्ष राजेंद्र परमार संगठन मंत्री केके शर्मा संगठन मंत्री महिला प्रेमलता बौराई, प्रांतीय प्रवक्ता पूनम राणा, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रौतेला, मंत्री राजीव लोचन, गढ़वाल मंडल उपाध्यक्ष कांता रौतेला, संयुक्तमंत्री समीरा देवली, प्रमोद थपलियाल व प्रधानाचार्य अतुल श्रीवास्तव भी आनलाइन मीटिंग में शामिल हुए। सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि कल सचिव शिक्षा से मिलकर पिछले ज्ञापन पर बात की जाएगी।