पौड़ी : राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत जीआईसी उज्याडी में राष्ट्रीय सेवा इकाई द्वारा विभिन्न गांव में मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए गए। इस दौरान उन्होंने लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक भी किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी केसर सिंह असवाल ने बताया कि नानकोट, डांग, थपलियाल गांव, बडोली, बोंसरी, उज्याडी सहित कई गांव में सैनिटाइजर व मास्क वितरित किए गए। इसके अलावा खाद्य सामग्री भी वितरित की गई। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने ग्रामीणों को जरूरी काम पड़ने पर घर से बाहर निकले की अपील की है। इस मौके पर ग्राम प्रधान उज्याडी सुरेंद्र सिंह, हरदयाल सिंह, महेंद्र सिंह, जगमोहन, विजय सिंह आदि लोग मौजूद थे।