ग्रेटर नोएडा : कोरोना वायरस से निपटने में जुटे यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारी संस्थागत भूखंडों के आवंटन पर भी जोर दे रहे हैं, ताकि विकास को रफ्तार दी जा सके। शुक्रवार को प्राधिकरण के अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दो संस्थागत भूखंडों का आवंटन किया गया। उल्लेखनीय है कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय खुलने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अब तक कई भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है। इसके लिए प्राधिकरण सीईओ डा. अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। सीईओ ने बताया कि संस्थागत भूखंडों के लिए पूर्व में आवेदन करने वाले चार आवेदकों का शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से साक्षात्कार लिया गया। इस दौरान दो सफल आवेदकों मैसर्स स्लोप फाउंडेशन को नर्सरी स्कूल हेतु तथा मैसर्स लक्ष्य मेडी र्वल्ड प्राइवेट लिमिटेड को हॉस्पिटल हेतु भूमि का आवंटन किया गया। सीईओ ने बताया कि इससे प्राधिकरण क्षेत्र में 1139.59 लाख रूपये का निवेश आएगा तथा 196 लोगों का रोजगार का अवसर प्राप्त होगा।