Coronavirus : उत्तराखंड में शुक्रवार को फिर कोरोना संक्रमण के 07 नए मामले सामने आये हैं। जिसके बाद अब राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 153 पहुँच गई है। हालाँकि इनमे से अब तक 56 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज (शुक्रवार) दोपहर में जारी हेल्थ बुलेटिन में 05 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिनमें से 03 मरीज देहरादून के तथा 02 मरीज उधम सिंह नगर जिले के है। जबकि रात को जारी हेल्थ बुलेटिन में 02 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों ही युवक हरिद्वार जिले के रहने वाले हैं। जिसके बाद अब राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 153 पहुँच गई है। वहीँ अब तक 56 मरीज ठीक हो चुके हैं।