flat-ki-chhat-se-gira-plast

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा हाउसिंग सोसायटी के एक फ्लैट के कमरे की छत का प्लास्टर गिरने से एक बच्चा घायल हो गया। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत की है। वहीं अजनारा होम्स के जीएम आदित्य अग्रवाल का कहना है कि क्षतिग्रस्त छत की तुरंत मरम्मत कराना शुरू कर दिया है। इस मामले में प्रोजेक्ट के ठेकेदार को भी कारण बताओ नोटिस भेजा है। भविष्य में इस तरह की घटना किसी अन्य फ्लैट में न हो, इसके लिए ग्रुप प्रतिबद्ध है।

जानकारी के मुताबिक अजनारा होम्स सोसायटी के फ्लैट नम्बर जे 1902 में मंगलवार की सुबह यह हादसा हुआ। फ्लैट में रहने वाले सिद्धार्थ अग्रवाल के कमरे की छत का प्लास्टर अचानक टूट कर गिर गया। जिससे उनके बच्चे के चोट लग गयी। आरोप है कि बिल्डर के कंस्ट्रक्शन की क्वालिटी अच्छी नहीं है। पुलिस का कहना है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। उधर दादरी के विधायक तेजपाल सिंह नागर का कहना है कि इस प्रकार के आपराधिक कृत्य के लिए अवश्य दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।