सतपुली : विकासखण्ड जयहरीखाल के ग्राम टसीला में एक युवक द्वारा एक महिला की खांसी जुकाम की शिकायत को लेकर स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने के सम्बन्ध में अफवाह फैलाने पर मुकदमा दर्ज हो गया है।
थानाध्यक्ष त्रिभुवन रौतेला ने बताया कि कल 29 मई को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जयहरीखाल डॉ. पुंकेश कुमार पाण्डेय द्वारा प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करायी कि हरीश जदली पुत्र ज्योगेश्वर प्रसाद जदली, निवासी ग्राम टसीला मल्ला, विकासखण्ड जयहरीखाल, जनपद पौडी गढवाल द्वारा दिनांक 25 मई को ग्राम टसीला की एक महिला के खांसी जुकाम को लेकर स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने के सम्बन्ध में अफवाह फैलायी जा रही है, जिससे कि क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। जिस पर हरीश जदली के विरुद्ध धारा 188 भादवि एवं 51 (बी)/54 राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत सतपुली थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’
यह भी पढ़ें:
जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान जुटे क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों की सेवा में



