ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आज मंगलवार को जिले में 26 नए कोरोना के मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार शाम 7 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में जिले में कुल 26 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जिसके बाद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 496 पहुंच गई है। वहीं दूसरी ओर मंगलवार को 47 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं। अब तक जिले में 346 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं.