पौडी : जिला मुख्यालय पौडी में उत्तराखंड युवा कांग्रेस के आह्वाहन पर पौड़ी युवा कांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों पर सांकेतिक धरना दिया।

युवा कांग्रेस ने कहा कि गरीब मजदूर श्रमिक वर्ग को ₹ 10,000 एकमुश्त न्याय राशि दे सरकार, और आगामी 6 महीने तक कम से कम 7500 रुपया सरकार द्वारा दिया जाना चाहिये। मनरेगा में कम से कम एक वर्ष में 200 दिन का हो। प्रदेश के सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों की स्थिति सही हो, बाहर से आए प्रवासी भाइयों की उचित हो रहन सहन व खानपान की व्यवस्था हो, किसानों की खराब फसलों का सरकार दे उचित मुआवजा मिले।

धरना स्थल पर जिला सचिव युवा कांग्रेस दीपक नौटियाल, नगर अध्यक्ष अंकित सुन्द्रियाल, शोभित ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष आकाश रावत, जिला उपाध्यक्ष आशीष नेगी, प्रदेश सचिव मोहित सिंह आदि रहे।