explosives-fed-to-pregnant-cow-in-himanchal-pradesh

आज का इंसान न जाने किस हद तक गिरता जा रहा है। इंसानियत की सारी हदें पार कर जानवरों से बदतर हो गया है। अभी कुछ दिन पहले ही केरल के मलप्पुरम में एक गर्भवती हथिनी को कुछ शरारती तत्वों ने अनानास में पटाखे भरकर खिला दिया था, जिससे उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई और उसका मुंह बुरी तरह से जख्मी हो जाने की वजह से तीन दिन बाद उसकी भी मौत हो गई थी। इस घटना से पूरा देश शर्मसार हो गया था। वहीँ एक ऐसी ही हैवानियत भरी खबर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से आ रही है। सूचना के मुताबिक बिलासपुर जिले के झंडुत्ता इलाके में एक गर्भवती गाय को किसी शरारती तत्व ने विस्फोटक का गोला बनाकर खिला दिया, जिससे गाय बुरी तरह से जख्मी हो गई है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

गाय के मालिक ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले के संबंध में केस दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। इस घटना के बाद से लोगों में जबरदस्त आक्रोश है।