corona-covid-19-update

देहरादून : उत्तराखंड में भी कोराना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ज्यादातर मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, यूपी, राजस्थान आदि राज्यों से आने वाले प्रवासियों से आ रहे हैं। बीते कुछ दिनों से लगातार कई कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। विभिन्न राज्यों से वापस लौटे प्रवासियों के बाद अब स्थानीय स्तर पर भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। चिंता इस बात को लेकर भी कि कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में फ्रंटलाइन पर खड़े कोरोना वारियर्स डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा पुलिस के जवान भी इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ रहे हैं। शनिवार को भी प्रदेश में कोरोना के 61 नये मामले मिले हैं। जिसके बाद राज्य में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र 1785 हो गई है। हालांकि कुल संक्रमित मरीजों में से अब तक 1077 (60 प्रतिशत से अधिक) लोग स्वस्थ्य होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि विभिन्न अस्पतालों में 708 एक्टिव मरीज चिकित्सकों की निगरानी में भर्ती हैं। वहीँ अब तक कोरोना से 23 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर में 35 मामले सामने आये हैं। वहीँ रात 9 बजे आई रिपोर्ट में 26 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

आज सबसे ज्यादा टिहरी गढ़वाल में 23 लोगों कोरोना की पुष्टि हुई है। जिनमे से ज्यादातर लोग बाहरी राज्यों से यहाँ लौटे हैं। इसके अलावा देहरादून में 12, पौड़ी गढ़वाल में 09, उधमसिंह नगर में 05, हरिद्वार में 04, उत्तरकाशी में 04, चमोली में 03 तथा रुद्रप्रयाग में एक शख्स में कोरोना की पुष्टि हुई है।