Youth Congress Pauri celebrates Rahul Gandhi's bithday by paying tribute to the martyrs

पौड़ी गढ़वाल : युवा कांग्रेस पौड़ी के पदाधिकारियों द्वारा अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 50वें जन्मदिन को हर्षोल्लास से न मना कर भारत चीन सीमा विवाद को लेकर जो चीन द्वारा कायरता पूर्ण हमला भारतीय जवानों पर किया गया, जिसमें कि भारत के 20 जवान शहीद हो गए, उन 20 शहीदो को श्रद्धांजलि देकर मनाया गया। इसके साथ ही बीजीआर परिसर पौड़ी में मास्क वितरण कर पौड़ी में जरूरतमन्द लोगो को मास्क व फल वितरण किया गया। अन्य सामग्री वितरित करके सादगी के साथ राहुल गाँधी के जन्मदिवस को मनाया गया। युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आशीष नेगी ने कहा कि एक तरफ वैश्विक महामारी कोरोना से आम जनजीवन प्रभावित है, तो वहीं दूसरी ओर सीमाओं पर हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। इसलिए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देकर और कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार कांग्रेस ने राहुल गांधी के जन्मदिन को सादगी से मनाने का फैसला लिया है। लॉकडौन में राहुल गांधी के नेतृत्व में युवा साथियों ने गरीब लोगों तक सहायता पहुचाने का काम किया चाहे वह खाद्य सामग्री रही हो, चाहे प्रवासियों को उनके घर तक अपने निजी वाहनों से पहुचाने की बात रही हो वह सराहनीय है। जिस प्रकार से राहुल जी द्वारा लॉकडौन में प्रवासियों के साथ एक आम आदमी की तरह उनका दर्द बांटा व राशुखदार नेताओं के लिए भी मिसाल बने। प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह ने राहुल गांधी की लंबी उम्र के साथ कामना की की वह ऐसे ही गरीब मजलूम लोगो की आवाज बने रहे और नगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस नीलाम रावत ने कहा कि राहुल आमजनमानस की समस्याओं को सरकार तक पहुचाते रहे और सभी युवा साथी चाहते हैं कि आने वाले समय में देश की बागडोर राहुल जी के हाथों में आये और देश तरक्की के नए आयाम छुए।

मास्क व फल सामग्री वितरण करने वालों में नगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस नीलम रावत, जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष नेगी, प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह, संजना गुजराल, विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस आईटी शोभित ठाकुर, छात्रसंघ सचिव गोपाल नेगी, राहुल नेगी आदि शामिल रहे।