Blood donation camp organized at Congress headquarters Pauri

देहरादून : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 50वें जन्म दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह और अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि आज के परिवेश में जिस प्रकार से कोरोना वायरस कोविड 19 संक्रमण के चलते हुए रक्त की कमी हो गई है और इस प्रकार के रक्तदान शिविरों से रक्त की कमी को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को रक्त प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार शिविरों का आयोजन समय समय पर किया जायेगा। उन्होंने चीनी सैनिकों के हमले में शहीद हुए सैनिकों को अपनी और कांग्रेस पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की।

Blood donation camp organized at Congress headquarters Pauri on Rahul Gandhi's birthday

पूर्व विधायक राजकुमार ने सभी को राहुल गांधी के जन्मदिन की बधाई दी। उन्होने कहा कि रक्तदान जनहित में सबसे बड़ा दान है। उन्होंने कहा की सभी को आगे आकर इस गंभीर समस्या मे जनहित मे काम करना चाहिए। इस अवसर पर सभी ने जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित किया तथा जिन लोगों ने रक्तदान किया उन्हें उन्हें भी मॉस्क, सेनिटाइजर आदि वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, गरिमा मेहरा दसोनी, नीनू सहगल, प्रकाश नेगी, अजरुन सोनकर, निखिल कुमार, सोम प्रकाश वाल्मीकि, देविका रानी, दीपा चौहान, रीता रानी, मधु थापा, नीरू तमांग, ऊषा रानी, डा.विजेंद पाल, मनोज, मीना बिष्ट, उदयवीर मल्ल,अशोक कोहली, मोहन खत्री, सुधा, इमराना, सीमा, देवेन्द कौर, योगेश भटनागर, अनिल नेगी, लक्ष्मी नारायण, अजय बेनवाल, संतोष भारती आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।