corona-covid-19-update

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से यहाँ हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को जहाँ राज्य में कुल 75 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी, वहीं आज शनिवार दोपहर तक 101 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. जिसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र 2278 हो गई है। हालांकि कुल संक्रमित मरीजों में से अब तक 1433 लोग स्वस्थ्य होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि विभिन्न अस्पतालों में 803 एक्टिव मरीज चिकित्सकों की निगरानी में भर्ती हैं। वहीँ अब तक कोरोना से 27 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार दोपहर में 101 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। आज मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से सबसे ज्यादा 33 लोग देहरादून के हैं. जबकि 24 मरीज टिहरी गढ़वाल से सामने आये हैं। इसके अलावा उत्तरकाशी और उधमसिंह नगर में 12-12 कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं. वहीँ चमोली में 07, अल्मोड़ा में 06, रुद्रप्रयाग में 04, हरिद्वार में 02, पौड़ी में 02 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून599
नैनीताल361
टिहरी370
हरिद्वार255
उधमसिंह नगर137
पौड़ी95
अल्मोड़ा132
पिथौरागढ़64
चमोली54
उत्तरकाशी53
बागेश्वर54
चंपावत48
रुद्रप्रयाग56
कुल2278

 

covod-19-uttarakhand