साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण (solar eclipse) आज यानी 21 जून रविवार को शुरू हो चुका है। कहा जा रहा है कि 900 साल बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बन रहा है। जिसमे एक साथ 6 ग्रह वक्री हो रहे हैं। सूर्यग्रहण भारतीय समयानुसार आज सुबह 10:24 पर शुरू हुआ, और दोपहर 12:02 बजे अपने पूर्ण प्रभाव में था, इस दौरान आसमान में सूर्य का घेरा एक चमकती अंगूठी की तरह नजर आया.
आज करीब 12 बजे दिल्ली/एनसीआर में कुछ इस तरह नजर आया सूर्य ग्रहण . कैमरे पर एक्सरे फिल्म लगाकर से यह तस्वीर ली गई है.
आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कुछ इस तरह नजर आया सूर्य ग्रहण, पहली तस्वीर सीधे कैमरे से तथा दूसरी तस्वीर कैमरे के आगे एक्सरे फिल्म लगाने के बाद.
आज उत्तराखंड के उखीमठ में कुछ इस तरह नजर आया सूर्य ग्रहण
अभी सूर्य ग्रहण दोपहर 1:48 बजे तक रहेगा. भारत में ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटा 24 मिनट की है। हालाँकि देश के अलग-अलग क्षेत्रों में ग्रहण का समय कुछ मिनट आगे-पीछे हो सकता है।
आज भारत में लखनऊ, पटना, जयपुर, नई दिल्ली, भोपाल, देहरादून और चंडीगढ़, शिमला यानी उत्तर भारत के लोग पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई दिया।
इसके अलावा मुम्बई, कोलकाता, हैदराबाद, बंगलौर, चेन्नई में भी सूर्य ग्रहण दिखाई दिया।
Haryana: #SolarEclipse2020 as seen in the skies of Kurukshetra. pic.twitter.com/LCpg8ltvJk
— ANI (@ANI) June 21, 2020
यह भी पढ़ें:
अच्छी खबर : भारत में कोरोना COVID-19 के इलाज के लिए इस एंटीवायरल दवा को मिली मंजूरी।