blood-donation-camp-srinagar-garhwalblood-donation-camp-srinagar-garhwal

श्रीनगर गढ़वाल : रोटरी क्लब श्रीनगर द्वारा रविवार को अदिति वेडिंग प्वांइट में एक बड़े रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बेस अस्पताल श्रीकोट के ब्लड बैंक के लिए आयोजित इस रक्तदान शिविर में श्रीनगर क्षेत्र के जागरूक लोगों ने बडी संख्या में रक्तदान किया। शिविर में कुल 62 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

रक्तदान शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि, नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाडी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं भी रक्तदान किया और सभी से रक्दान करने के अपील करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बडा दान है। उन्होंने कहा रक्तदान कर हम किसी की जिन्दगी बचा सकते है और किसी का जीवन बचाने से बडा और क्या हो सकता है। उन्होने कहा कि यदि हम मिल कर इसी प्रकार रक्दान शिविर आयोजित करते रहेगें तो कोई भी व्यक्ति बिना रक्त के नहीं मरेगा, उसे जरूरत के समय अस्पताल में रक्त मिल जायेगा। तिवाडी ने रोटरी क्बल के सराहना करते हुये कहा कि रोटरी क्बल हमेशा सामाजिक कार्यो को करता रहता है। रोटरी क्बल का इसी महीने यह तीसरा रक्तदान शिविर है जो कि हम सभी के लिए एक अच्छा उदाहरण है।blood-donation-camp-srinagar-garhwal

इस दौरान ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सतीश कुमार ने उपस्थित लोगों के रक्तदान से सम्बंधित जानकारी विस्तार पूर्वक दी। उन्होंने रक्तदानदाताओं के स्वास्थ्य को देखते हुए 62 लोगों को ही रक्तदान के लिए चुना। इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष नवलकिशोर जोशी, महासचिव अर्जुन गुसांई की पहल पर रक्तदानदाताओं की सूची भी बनायी। जिससे जरूरत पड़ने पर समय-समय पर बेस अस्पताल के ब्लड बैंक को रक्तदानदाता तत्काल उपलब्ध भी कराए जा सकें।

रोटरी क्लब अध्यक्ष नवलकिशोर जोशी ने कहा कि क्लब का यह इसी महीने महीने का तीसरा रक्दान शिविर है। वहीं उन्होने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद भी किया। रक्दान करने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाडी, नगर पालिका अघिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, सभासद हिमांशु बहुगुणा, सूरज कुमार, संजय फौजी सहित शेफाली घिल्डिलयाल, गुड्डी घिल्डियाल, सृष्टि मल्ल, आरती जोशी, साक्षी, सुमन आदि महिलाओं ने रक्तदान में बढ चढ कर भाग लिया। रक्तदान शिविर आयोजन में रोटरी क्लब सचिव अर्जुन गुसांई, मनोज कंडवाल, वेदव्रत शर्मा, प्रदीप मल्ल, एसपी घिल्डियाल, एसएन कोठियाल, अनूप घिल्डियाल, दिनेश जोशी आदि का विशेष सहयोग रहा।