श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन पौड़ी की जनपदीय कार्यकारिणी की लम्बे समय बाद आज गुरुवार को गूगल मीट एप के माध्यम से ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। उल्लेखनीय है कि देशभर में फैली कोरोना (कोविड-19) महामारी के कारण पिछले काफी समय से जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित नहीं हो पा रही थी। गुरुवार को संगठन के जिलाध्यक्ष कुंवर सिंह राणा की अध्यक्षता में शिक्षकों की लम्बे समय से चली आ रही समस्याओं को लेकर गूगल मीट एप के माध्यम से ऑनलाइन बैठक आयोजित की गयी। बैठक में निम्न बिन्दुओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी।
1. समस्त जूनियर हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापकों की पदोन्नति।
2. उच्चीकृत जूनियर हाई स्कूलों से शिक्षकों का समायोजन।
3. मानक से अधिक एवं असंगत विषयों के अध्यापकों का अन्य विद्यालयों में समायोजन।
4. वरिष्ठ एवं कनिष्ठ शिक्षकों का वेतन विसंगतियां ।
5. आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना।
6. कोरोना वारियर्स के रूप में कार्यरत शिक्षकों की समस्याएं।
उक्त बिन्दुओं के अलावा बैठक में ब्लॉक कार्यकारिणी द्वारा दिए गए सुझावों एवं समस्याओं पर भी विचार किया गया। जिनमे मुख्य रूप से जूनियर विद्यालयों में शत-प्रतिशत पदोन्नति, आयकर, जीपीएफ स्वीकृति ब्लॉक स्तर पर, जूनियर पदोन्नति की प्रतीक्षा सूची जल्दी जारी करना, जूनियर विद्यालयों के ठोस नीति बनने के पश्चात ही समायोजन प्रक्रिया शुरु करना, पदोन्नाति काउंस्लिंग के द्वारा, 17,140 की वेतन विसंगति एवं 100 % , 50% एरियर का भुगतान, बीमार शिक्षकों की व्यवस्था सुगम स्थलों पर जिससे वे अपना इलाज सुगमता से करवा सके। कोरोना वारियर्स ड्यूटी रोटेशन में माध्यमिक को शामिल किया जाय। अन्य लम्बित विषयों पर ब्लॉक कार्य कारिणी द्वारा सुझाव दिये गये।
ऑनलाइन बैठक का संचालन जिला मंत्री मुकेश काला द्वारा किया गया। बैठक में अध्यक्ष कुंवर सिंह राणा के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयचन्द्र आर्य, जिला कोषाध्यक्ष संजय केडियाल, संयुक्त मंत्री सतीश कुमार के अलावा नैनी डांडा ब्लॉक से हुक्म सिंह, बीरोंखाल से दिनेश सोनी, घर्मानन्द गौड़, रिखणीखाल से सन्तोष, पोखड़ा से पवन, दिनेश नेगी, अनिता रावत, जयहरीखाल से सुरेन्द्र सिंह, मघुसूदन धस्माणा, दुगड्डा से विपिन चौहान और भोपाल सिंह, पौडी से लक्ष्मण सिहं और रजनीश, बिजेन्द्र भट्ट, रश्मि रावत, कल्जीखाल से अनिल भट्ट, विपिन भट्ट, प्रेम प्रकाश कुकरेती, द्वारीखाल से महिमानन्द जखमोला और नरेन्द्र विष्ट, यमकेश्वर से जगवीर पयाल आनन्द कुकरेती, खिर्सू से मनोज नौडियाल, चन्द्रमोहन बिष्ट, पाबौ से मनमोहन चौहान, मातबर चौहान और अर्जुन सिंह, एकेश्वर से सुरेश पांथरी और लक्ष्मण सिंह, थलीसैण से प्रदीप किशोर, पौड़ी के प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्यों भगत भण्डारी, दीवान रावत, हेमन्त गैरोला, देवेन्द्र नेगी द्वारा भी जनपदीय कार्यकारिणी प्रतिभाग किया गया।