पौडी गढ़वाल : पौड़ी गढ़वाल में सोमवार दोपहर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर देहरादून के बंजारावाला से कल्जीखाल जा रही एक ऑल्टो कार ऋषिकेश नीलकंठ मोटर मार्ग पर बिजनी के पास अचानक अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार चार लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। बताया जा रहा है की कार में सवार लोग देहरादून के कारगी चौक (बंजारावाला) के रहने वाले थे और कल्जीखाल ब्लॉक स्थित बलूनी गाँव जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार लोगों को बाहर निकाला गया। जिसमें एक लड़की गंभीर अवस्था मैं घायल मिली। घायल युवती को पुलिस ने खाई से निलाकर 108 एंबुलेंस के जरिए ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया। घायल युवती की पहचान अंजलि पुत्री विजय कुमार उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई। मृतकों के शव निकालने में आपदा राहत दल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
मृतकों की पहचान ओमप्रकाश पुत्र बृजमोहन उम्र 64 वर्ष, रामरति देवी पत्नी मथुरा प्रसाद उम्र 82 वर्ष, साक्षी पुत्री चंद्र प्रकाश उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई।