सतपुली : नगर पंचायत सतपुली बाजार में सब्जी व्यापारी ने अपनी दुकान में ही फाँसी लगाकर आत्महत्या कर दी। मृतक व्यापारी का नाम संजय सिंह रावत बताया जा रहा है। मूलरूप से गांव मलेथी, पट्टी बदलपुर निवासी संजय दो नाबालिक बच्चो व अपने बूढ़े माता पिता का इकलौता सहारा था। संजय अपने पीछे अपनी पत्नी मीना देवी, 12 वर्षीय लड़की तनु तथा 9 वर्षीय लड़का लकी को छोड़ कर चला गया। संजय के पिता बूटी सिंह ने बताया कि रोज की तरह संजय 6 बजे अपनी दुकान खोलने के लिए घर से निकला लेकिन किसे पता था कि वह अब वापस नही लौटेगा।
थानाध्यक्ष त्रिभुवन रौतेला ने बताया कि लगभग 8 बजे हमें यह सूचना मिली कि संजय सिंह रावत पुत्र बूटी सिंह, उम्र 42 वर्ष निवासी सतपुली बाजार ने अपनी दुकान के अन्दर वाले कमरे में रस्सी से लटककर आत्महत्या कर दी। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची व मृतक को कब्जे में लेकर फन्दे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेजा। आत्महत्या करने के कारणों का अभी तक कुछ पता नही चल पाया है और घटनास्थल मृतक की दुकान से किसी भी प्रकार का कोई नोट नही मिला। मौके पर एसआई कैलाश चन्द्र सेमवाल, कांस्टेबल प्रकाश, देशराज, कुलदीप सिंह, तेज प्रताप, देशराज रहे।
उधर सतपुली बाजार में मानवता से ज्यादा व्यापार को प्राथमिकता। व्यापारी की आत्महत्या के बाद बाजार आम दिनों की तरह खुला रहा। नगर पंचायत सतपुली में सब्जी व्यापारी युवक संजय की उसकी दुकान में आत्महत्या होने से उसके परिवारजनो में दुखो का पहाड़ टूट पड़ा। जिसका असर व्यापारियों पर नही दिखा संजय के आस पास की दुकानें ही बंद रही जबकि पूरा बाजार बाजार आम दिनों की तरह खुला हुआ दिखा जिससे प्रतीत होता है कि व्यापारी मानवता से ज्यादा अपने व्यापार को महत्व दे रहे है।
यह भी पढ़ें:
टिहरी गढ़वाल : बारातियों की कार खाई में गिरी, तीन की मौत, सीएम त्रिवेन्द्र ने जताया गहरा दुख