2-minute-condolance

पौड़ी गढ़वाल : बीते 29 जून को पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के चलते प्रसव के दौरान हुई जच्चे-बच्चे की मौत के विरोध में आज नगर कांग्रेस कमेटी पौड़ी द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद बिष्ट, प्रदेश सचिव सरिता नेगी, जिला उपाध्यक्ष विनोद दनोशी, अनूप कंडारी, राहत हुसैन, अजय राणा, गौरव सागर, सेवा दल के अध्यक्ष युद्धवीर सिंह, ऑस्कर रावत, रोहित गुसाई, नवीन काकू, नितिन बिष्ट, अमन नेगी, कार्तिक बिष्ट आदि लोग शामिल हुए।2-minute-condolence

बतादें कि बीते 29 जून को पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल ब्लॉक की 23 वर्षीय महिला स्वाति ध्यानी को प्रसव पीड़ा के चलते उनके परिजनो द्वारा रिखणीखाल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया था। परिजनों का आरोप है कि लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के चलते महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया। और उसके बाद से ही उसकी हालत बिगड़ती गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्यकर्मियो/डाक्टरों ने इस केस को हायर सेंटर रेफ़र करने में भी देरी की जिसके चलते कोटद्वार जिला अस्पताल पहुँचने से पहले ही रास्ते मे स्वाति की मौत हो गई। कोटद्वार जिला अस्पताल के डाक्टरों का कहना था कि अत्याधिक रक्तस्राव होने से स्वाति की मौत हुई। स्वाति के परिजनों का कहना है कि पीएचसी रिखणीखाल में उसे न तो अच्छा इलाज मिला और न समय पर रेफर किया गया।

लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के होने पर विरोध में आज नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला अस्पताल पौड़ी में दिवगत स्वाति ध्यानी को भावभीनी श्रृद्धाजांलि देते हुऐ 2 मिनट का मौन रखकर, दिया जलाकर अपनी भावनाओं को प्रकट किया गया।