greater noida market lockdown

ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार द्वारा शुक्रवार रात 10 बजे से से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लागू किये गए तीन दिन के स्पेशल लॉकडाउन का ग्रेटर नोएडा व आसपास के कस्बों में व्यापक असर रहा। लॉकडाउन के पहले दिन शनिवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी दुकानें बंद रहीं। शहर की प्रमुख मार्केट जगत फार्म, अमृतपुरम, रामपुर में सन्नाटा पसरा रहा। लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस टीम जगह-जगह पर मुस्तैद रही। चेकिंग अभियान चलाकर नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। लोगों से अपील की गई कि बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलें।

बतादें कि गौतमबुद्धनगर जनपद में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के लगभग हर रोज सौ से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं। गौतमबुद्धनगर जनपद सहित प्रदेश के कई प्रमुख जनपदों में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने 10 जुलाई की रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक स्पेशल लॉकडाउन लागू किया है। डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। शुक्रवार शाम को ही मार्केट में जाकर सभी दुकानदारों व मार्केट में मौजूद लोगों को लॉकडाउन के बारे में अवगत करा दिया गया था। लोगों से अपील की गई कि वे घरों से बाहर नहीं निकले। शनिवार को मार्केट में जाकर चेकिंग की गई। आवश्यक सेवाओं को छोड़ बाकी सभी दुकानें बंद रहीं। जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।