PHC Rikhnikhal

जयहरीखाल : बीते 29 जून को रिखणीखाल में प्रसव के दौरान हुई जच्चे-बच्चे की मौत की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग तथा बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में आज शनिवार को जयहरीखाल ब्लॉक मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्व. स्वाति ध्यानी की आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखकर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी ने कहा कि सरकारी तंत्र की लापरवाही से बहन स्वाति को अपनी जिंदगी से हार माननी पड़ी उन्होंने इसकी न्यायिक जाँच की मांग की है। जिससे उन्हें न्याय मिले व दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो सके तथा भविष्य में ऐसी घटनाओ की पुनरावृति ना हो। ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेसी एवं राज्य आंदोलनकारी मनमोहन असवाल, महाराज बिष्ट, चंद्रमोहन रावत, सुरेंद्र चौहान, आंनद मणि मैंदोला,  महेंद्र गुसाई आदि लोग शामिल हुए।