SSP Pauri

पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी जनपद की नई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) पी. रेणुका देवी  की अध्यक्षता में पुलिस लाइन पौड़ी में पहली मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। पहली ही बैठक में एसएसपी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों/फायर स्टेशन प्रभारियों को मानसून सत्र के दृष्टिगत आपदा उपकरणों का रख-रखाव सही रखने तथा थाना क्षेत्रान्तर्गत अत्यधिक वर्षा से बाढ़, भूस्खलन आदि आपदा के दौरान राहत बचाव कार्य हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए रेस्क्यू किये जाने व इस दौरान उचित कम्यूनिकेशन बनाये रखने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विगत माह में घटित अपराधों की समीक्षा की गयी. तथा सभी थाना प्रभारियों को थानों में लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों, लम्बित मालों आदि का शीघ्र निस्तारण करने, सम्मन/वारन्टों की तामीली किये जाने एवं वाहनों की चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन (ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, शराब पीकर आदि) करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने एवं कोविड़-19 के अन्तर्राज्जीय बोर्डरों पर बैरियर लगाकर संघन चैकिंग अभियान चलाने, फेस मास्क का प्रयोग ना करने, सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का पालन न किये जाने पर व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने, युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाये जाने हेतु नशे (चरस, गांजा, स्मैक, शराब आदि) के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने व हिस्ट्रीशीटरों पर निगरानी रखने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसी परिपेक्ष्य में अधीनस्थों को अच्छा टर्न आउट रखने हेतु निर्देशित किया गया। मासिक अपराध गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार, अनिल कुमार जोशी, पुलिस उपाधीक्षक पौड़ी, सुश्री वन्दना वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर, श्मामदत्त नौटियाल, पुलिस उपाधीक्षक संचार अनूप काला एवं समस्त थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।