harendra-bhati

ग्रेटर नोएडा : वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पैदा हुए संकट के इस हालात में आम आदमी ही नहीं बेजुबान जीवों-जन्तुओं को भी दिक्कत हो रही है। विशेषकर ग्रेटर नोएडा शहरी क्षेत्र में, होटल का बचा खाना व सब्जी मंडी में पत्ते व बेकार सब्जियां खाकर पेट भरने वाले बेजुबान जानवरों का पेट नहीं भर रहा है। इसको देखते हुए शहर के कुछ समाजसेवियों ने बेजुबानों की सेवा करने का बीड़ा उठाया है।ग्रेटर नोएडा की एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य पिछले 113 दिनों से लगातार गौवंश, कुत्तों एवं बंदरों की सेवा कर उनका पेट भर रहे हैं। एक्टिव सिटीजन टीम के बरिष्ठ सदस्य हरेंद्र भाटी का कहना है कि यह सेवा भविष्य में भी इसी प्रकार जारी रखने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से निवेदन किया है कि जितना संभव हो सके अपने आसपास रहने वाले लोगों और बेजुबान जीवों की सके सेवा करें।

एक्टिव सिटीजन टीम द्वारा शुरू की गई इस मुहिम में सरदार मनजीत सिंह, हरेंद्र भाटी, प्रवीण सलोनिया, एडवोकेट बिजेंद्र भाटी, अध्यक्ष गोल्फ़ विस्टा  सोसाइटी अल्फा टू, शिव मणि रौशा, मनीष तिवारी, मनोज गर्ग, आशिश शर्मा, हरबीर खटाना, मनोज सिंघल, ठेकेदार तिलक शर्मा, महेश चन्द्रा, संदीप मंडल, सुशीला गडोडिया, निधि महेश्वरी, रेखा गुर्जर, नीलम गोयल, लक्ष्मी, कमल सचदेवा, मोनू सिंघल, चन्द्रशेखर गर्गे (काका) आदि का विशेष सहयोग मिल रहा है।