students-failed-in-hindi-in-uttarakhand-board

देहरादून : उत्तराखंड बोर्ड द्वारा बुधवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया। अगर बीते एक दशक की बात करें तो इस बार का परिणाम अब तक का सर्वश्रेष्ठ है। पिछली सालों की तुलना में इस बार मेरिट सूची में भी छात्रों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। परन्तु हैरानी की बात है कि उत्तराखंड जैसा राज्य जहाँ ज्यादातर स्कूल हिंदी मीडियम हैं। जहाँ की राज्य भाषा भी हिंदी है, उस राज्य में इस साल हिंदी विषय में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं फेल हुए हैं। इस साल राज्य में कुल 8,824 छात्र/छात्राएं हिंदी विषय में फेल हो गए। हाईस्कूल में 4,608 छात्र और 3,320 छात्राएं, जबकि इंटरमीडिएट में 576 छात्र और 318 छात्राएं हिंदी में फेल हुईं हैं।

परिणाम बताते हैं कि हिंदी विषय में छात्रों की रुचि कम होती जा रही है औऱ वे इसे सिर्फ पास होने भर के लिए पढ़ते हैं लेकिन छात्रों का अपनी मातृ भाषा विषय में फेल होना चिंताजनक है।