Shri Ram temple Bhoomipujan Ayodhya

देहरादून :  अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण के लिए ऐतिहासिक भूमिपूजन का उत्सव आगामी 5 अगस्त को होना तय है. इस ऐतिहासिक भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हो रहे हैं। अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण के शुभारंभ हेतु देवभूमि उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम स्थित नारायण पर्वत की पवित्र मिट्टी और मां अलकनन्दा के जल से भरा कलश अयोध्या भेजा गया है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि श्री बद्रीनाथ धाम स्थित नारायण पर्वत की पवित्र मिट्टी और मां अलकनन्दा के जल से भरा कलश अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण के शुभारंभ हेतु भेजा गया है। देवभूमि और यहाँ के नागरिकों के हृदय की भावनाएं इस भेंट में सन्निहित हैं।