पौडी : पूर्व ब्लाक प्रमुख कोट व कांग्रेस पूर्व विधायक प्रत्याक्षी पौड़ी, नवल किशोर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के प्रतिनिधि विकास के हवाई दावे कर रहे हैं। जमीनी हकीकत कुछ और ही है। सरकार के चार साल पूरे होने को हैं और विकास के नाम सिर्फ ढोल पीटे जा रहे हैं। पौड़ी मेरा विधान सभा क्षेत्र है। यहां पौड़ी ब्लाक समेत कोट, कल्जीखाल के गांवों में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं की दिशा में सब शून्य ही नजर आ रहा है।
जिला अस्पताल पौड़ी को पीपीपी मोड में महंत इंद्रेश अस्पताल के हवाले किया जा रहा है। इससे गरीब आदमी का इलाज का हक मारा जायेगा। इसके दुष्परिणामों को इसकी विशेषता बताया जा रहा है। कांग्रेस के कार्यकाल में स्वीकृत पौड़ी के राजकीय पाॅलिटिनीक को बंद किया जा रहा है। जबकि कांग्रेस ने पौड़ी पाॅलिटैक्निक के लिए शहर के भीतर ही निशुल्क भूमि महैया कराई है। परिसर निर्माण के लिए बजट तक स्वीकृत कराया। लेकिन भाजपा की सरकार व उसके प्रतिनिधियों को ध्यान इस ओर नहीं हैं।
पौड़ी ब्लाक के अंतर्गत इडवालस्यूं पट्टी को जोड़ने वाली सत्याखाल देहलचैरी मोटर मार्ग की दुर्दशा क्षेत्र के लोगों के लिए जान का जोखिम बना रही है। कफोलस्यूं, असवालस्यूं के साथ ही कोट ब्लाक के अधिकांश सड़कों की स्थिति बदहाल बनी है। हवा में बात करने से कुछ नहीं होगा, ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता बहुत त्रस्त है। अधिकांश क्षेत्रों मं भ्रमण कर यह स्थिति नजर आई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्या निदान के लिए भाजपा के जन प्रतिनिधियों से लेकर सरकार तक गुहार लगाई गई है। लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। इस तरह की अनदेखी अनुचित है। क्षेत्र की जनता त्रस्त है। क्षेत्र में चार साल तक विकास की बडी बडी सिर्फ हवाई बातें हुई हैं उसके अलावा कुछ नहीं हुआ है।