Dr-Pradeep-Kumar-Joshi

उत्तराखंड वासियों के लिए एक और अच्छी खबर है। उत्तराखंड मूल के डॉ. प्रदीप कुमार जोशी (Dr Pradeep Kumar Joshi) को शुक्रवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। मूलरूप से अल्मोड़ा, जोशीखोला के रहने वाले प्रोफेसर डॉ. प्रदीप जोशी की शिक्षा कानपुर में हुई, डॉ. प्रदीप जोशी इससे पहले भी देश के कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में बड़े पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। एमकॉम, पीएचडी करने के बाद उन्होंने अपने कॅरिअर की शुरुआत रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली से की थी। उन्होंने वर्ष 1979 से लेकर वर्ष 2000 तक करीब 21 साल बरेली कॉलेज के कॉमर्स विभाग में अपनी सेवाएं दी। इसके बाद वह रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर में एमबीए विभाग के डीन बन गए। इसके अलावा वह दिल्ली नेशनल एजुकेशन प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन में डायरेक्टर, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन रहे। डॉ. जोशी वर्ष 2015 में यूपीएससी के मेंबर बने और अब यूपीएससी के चेयरमैन बने हैं। उनके UPSC का चेयरमैन बनने पर अल्मोड़ा सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।