Renowned classical singer Pandit Jasraj passed away

प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायक पद्म विभूषण पंडित जसराज नहीं रहे। 90 वर्षीय पंडित जसराज का आज अमेरिका के न्यू जर्सी में निधन हो गया है। उनका जन्म 28 जनवरी 1930 को हुआ था। कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के बाद से पंडित जसराज न्यूजर्सी में ही थे। पंडित जसराज के निधन से संगीत जगत शोक में डूब गया है.

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया गहरा शोक

हरियाणा के हिसार से संबंध रखने वाले पंडित जसराज के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई नेताओं ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है.

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जताया शोक

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित जी के निधन से भारतीय शास्त्रीय संगीत को अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे तथा उनके परिवार जनों और प्रशंसकों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।