श्रीनगर गढ़वाल : केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक आगामी 24 अगस्त को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) उत्तराखंड़ के अस्थाई परिसर का श्रीनगर में शिलान्यास करेंगे। प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री एवं श्रीनगर विधायक डॉ. धन सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे। बतादें कि एनआईटी का स्थायी परिसर सुमाड़ी में बनना हैं। परन्तु जब तक एनआईटी का स्थाई परिसर नहीं बन जाता तब तक के लिए श्रीनगर के भक्तियाना स्थित आईटीआई और पॉलीटेक्निक की भूमि में एनआईटी के अस्थायी परिसर का विस्तारीकरण किया जाना है। शिक्षा मंत्रालय ने विस्तारीकरण के लिए 78.81 करोड़ रुपये मंजूर किए हुए हैं। एनआईटी के निदेशक श्याम लाल सोनी ने मीडिया को बताया कि मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डा. निशंक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अस्थायी परिसर के शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। एनआईटी अस्थाई परिसर का निर्माण 6 महीने के अन्दर पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने कहा कि एनआईटी के अस्थाई परिसर निर्माण के बाद अगले सत्र से श्रीनगर में ही पठन-पाठन शुरू कर दिया जायेगा। अस्थाई परिसर के निर्माण के बाद जयपुर शिफ्ट किए गये छात्रों को श्रीनगर स्थानातंरित किया जायेगा। सुमाड़ी में स्थायी परिसर बन जाने के बाद श्रीनगर का यह अस्थाई परिसर ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर सस्टेनेबल हिमालय’ में बदल जाएगा।