Satpal Maharaj laid the foundation stone for construction of 40-bed tourist and multiparz hall in Satpuli

सतपुली : चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत विकासखंड द्वारीखाल के ग्राम ओडल (सतपुली) में पर्यटन, सिचाई व संस्कृति मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज द्वारा आज चालीस बेड का पर्यटन आवास गृह व मल्टिपरपज हाल निर्माण का शिलान्यास नींव का पत्थर रखकर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में आर्किटेक्ट केसी कुडियाल द्वारा बाँसुरी में मांगल गीत दैणा हुईयां खोली का गणेश की मधुर धुन ने पण्डाल को भक्तिमय कर दिया। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि चार करोड़ की लागत से बनने वाले चालीस बेड के पर्यटन आवास गृह एव विवाह समारोह हेतु मल्टिपरपज हाल का निर्माण उत्तराखंडी शैली में किया जायेगा। जिसमे उत्तराखंडी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंडी भोजन को मेन्यू में रखा जायेगा और पर्यटकों को उत्तराखंडी वीर बालाओ की कथाओं व इतिहास से परिचित कराया जायेगा। इस मौके पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि सतपुली पौडी गढ़वाल का केन्द्र बिन्दु है जिससे निश्चित ही पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार से जोडने के लिए वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना के तहत दीन दयाल योजना के माध्यम से स्टे होम व अन्य योजनाओं के लिए ऋण पर सब्सिडी दी जा रही है जिससे हमारे युवाओ को रोजगार मिलेगा। साथ ही कहा कि सतपुली में एडवेंचर टूरिज्म के रूप विकसित किया जा रहा है और जल्द ही दीवा का डांडा व भैरवगढी रोपवे को धरातल पर उतारकर पर्यटकों को आकर्षित किया जायेगा।

भूमिपूजन कार्यक्रम में उपाध्यक्ष गढवाल मण्डल विकास निगम कृष्ण कुमार सिन्घल, भाजापा जिला अध्यक्ष सम्म्पत सिंह सरल, मण्डल अध्यक्ष बृजमोहन सिंह रावत, ग्राम प्रधान ओडल श्रीमती कुसुम लता, मुख्यमंत्री के बड़े भाई बृजमोहन रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता वेद प्रकाश वर्मा, जनसम्पर्क अधिकारी राय सिंह नेगी, उपजिलाधिकारी सतपुली अपर्णा ढोडियाल, तहसीलदार गोपाल कृष्ण कोटनाला, सुधा डोभाल, थानाध्यक्ष सतपुली त्रिभुवन रौतेला सहित बीजेपी कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’