कल्जीखाल : पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम बगवानू के ग्रामीण आजादी के 73 साल बाद आज भी सड़क जैसी मूलभुत सुविधा से वंचित हैं। सड़क सुविधा न होने के कारण यहाँ के ग्रामीणों को बस पकड़ने के लिए 3 से 4 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है। यही नहीं छोटे-छोटे बच्चों को भी जंगल के रास्ते 3-4 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ता है। यही कारण है कि ज्यादातर लोग गाँव छोड़कर शहरों की ओर पलायन कर चुके हैं। हालाँकि ग्रामीणों की वर्षों से चली आ रही मांग पर कुछ समय पहले ही स्थानीय विधायक मुकेश कोली ने ग्रामसभा बोरिख के अंतर्गत आने वाले बगवानू, बोरिख, बकरोली गाँव को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए करीब 5 किलोमीटर की सड़क स्वीकृत की थी। कुल 2.68 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली 5 किलोमीटर लम्बी यह सड़क भेटी बाजार के ज्वाल्पा देवी मन्दिर से ग्राम बकरोली, बोरिख होते हुए बगवानू गाँव तक स्वीकृत की गई थी। बीते एक मार्च को विधायक मुकेश कोली द्वारा शिलान्यास के साथ ही इस मोटर मार्ग का निर्माण कार्य तेजी से शुरू किया गया, जो अभी भी जारी है. परन्तु ग्रामीणों ने बताया कि पीडब्लूडी के अनुसार बगवानू से करीब 2 किलोमीटर पहले ही सड़क निर्माण का काम रुक जायेगा, क्योंकि कि उक्त सड़क के लिए 5 किलोमीटर की स्वीकृति है। गाँव तक रोड़ पहुंचाने के लिए कम से कम 2 किलोमीटर रोड़ की अतिरिक्त स्वीकृति करवानी होगी।
वर्षों से मोटर मार्ग की आस लगाये बैठे बगवानू गाँव के ग्रामीण एक फिर अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। यही नहीं कोरोना संकट काल में गाँव लौटे कई प्रवासी भी इसी उम्मीद में थे कि गाँव तक सड़क पहुँच जाएगी तो वे गाँव में ही रहकर स्वरोजगार से जुड़कर कुछ नया कर सकेंगे। परन्तु फ़िलहाल उनकी उम्मीदें पूरी होती नजर नहीं आ रही हैं। एक तरफ प्रदेश सरकार द्वारा रिवर्स पलायन को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की जा रही हैं। परन्तु जमीनी हकीकत यह है कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में अभी भी बगवानू जैसे सैकड़ों गाँव हैं जोकि सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।
गढ़वाल सांसद के गाँव का करीबी गाँव होने के बावजूद भी आज तक बगवानू के लोग सड़क सुविधा से वंचित हैं। इसी को लेकर आज बगवानू के ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य कमलेश रावत के माध्यम से गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत तथा क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोहली को लिखित ज्ञापन भेजा। ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से 2 किलोमीटर सड़क स्वीकृति का अनुरोध करते हुए आधे अधूरे पड़े मोटर मार्ग के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की। इसके साथ ही ब्लॉक मुख्यालय तथा जिला मुख्यालय को जाने वाले मुण्डनेश्वर-पौड़ी मोटर मार्ग (पथोडिया) जोकि गाँव से मात्र 2-3 किलोमीटर की दूरी पर है को भी गाँव को से जोड़ने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में अर्जुन सिंह बिष्ट, दिनेश चन्द्र बिष्ट, गजपाल सिंह बिष्ट, राजपाल सिंह बिष्ट, सुखपाल सिंह बिष्ट, राकेश चन्द्र, उम्मेद सिंह नेगी, महिपाल सिंह नेगी, मातवर सिंह नेगी, शिवराज सिंह नेगी, प्रदीप नेगी, विकास नेगी, महेंद्र सिंह नेगी, रिपुदमन सिंह नेगी, चन्दन सिंह नेगी, भूपेंद्र सिंह नेगी, जयकृत सिंह नेगी तथा राजेश सिंह सहित कई ग्रामवासी शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:
आजादी के 73 साल बाद अब कल्जीखाल ब्लॉक के बगवानू गाँव में पहुंचेगी सड़क, विधायक कोली ने किया शुभारम्भ