uttarakhand BJP president Banshidhar Bhagat

Corona in Uttarakhand : उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 588 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 17,865 पहुंच गया है। जानकारी मिली है कि उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत तथा उनके बेटे विकास भगत भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए कहा कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने पिछले सप्ताह उनके संपर्क में आए सभी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील भी की है। शुक्रवार को बंशीधर भगत के बेटे की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के बंशीधर भगत व उनके बेटे की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन सभी लोगों में चिंता है जो उनके गृह प्रवेश की पार्टी में शामिल हुए थे।

भगत ने 21 अगस्त को यमुना कालोनी स्थित सरकारी आवास में गृह प्रवेश पर सहभोज का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में उनके बेटे भी थे। हालांकि कहा जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था। सभी अतिथि आयोजन में मास्क लगाकर पहुंचे थे।