corona-case-in-srinagar-garhwal

श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर गढ़वाल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते गुरुवार को जहाँ श्रीनगर में दो कोरोना संक्रमित मामले सामने आये थे वहीँ आज नगर क्षेत्र में एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 मामले सामने आये हैं। इनमें से 11 को बेस अस्पताल के कोरोना वार्ड तथा बाकी को कोविड केयर सेंटर डोभ श्रीकोट भेजा गया। जिसके बाद अब श्रीनगर क्षेत्र में कोराना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 44 पहुंच गयी है। लगातार बढ़ते मामलों से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। सभी संक्रमितों को बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कर दिया है। तथा उनके संपर्क में आये अन्य लोगों को क्वारंटाइन क्वारंटीन कर दिया है।

बीते 5 दिनो से सील की गयी सब्जी मंडी इलाके में रविवार को फिर से कोरोना के 5 नए मामले मिले हैं। वहीँ श्रीनगर कोवताली में तैनात एक पुलिस कर्मी भी कोरोना से संक्रमित मिला है। जिसके बाद पुलिस कर्मी के साथ ड्यूटी में तैनात आठ अन्य पुलिस कर्मियों को क्वारंटीन कर दिया गया है। इसके अलावा अपर बाजार श्रीनगर, बेस हास्पिटल कॉलोनी श्रीकोट तथा बांसवाडा में भी कोरोना संक्रमित मामले सामने आये हैं। तहसील प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने के आदेश दिए हैं।

उत्तराखंड की बात करें तो आज प्रदेश में कुल 664 नए मामले सामने आये हैं। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19794 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे अधिक 183 मामले उधमसिंह नगर जनपद से आए हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 126, देहरादून में 120, उत्तरकाशी में 46, नैनीताल में 39, पिथौरागढ़ में 36, टिहरी गढ़वाल में 26, अल्मोड़ा में 27, चमोली में 24, पौड़ी गढ़वाल में 20, चंपावत में 05, रुद्रप्रयाग में 08 तथा बागेश्वर में 04 कोरोना के मरीज मिले हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
हरिद्वार4580
देहरादून3936
उधमसिंह नगर3703
नैनीताल2597
टिहरी1097
पौड़ी484
अल्मोड़ा554
पिथौरागढ़333
चमोली354
उत्तरकाशी828
बागेश्वर268
चंपावत290
रुद्रप्रयाग211
कुल19,235